मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर बदमाशों ने उड़ाये 40 हजार
हाजीपुर : नगर थाने के यादव चौक के समीप से मंगलवार को बदमाश बाइक की डिक्की तोड़ कर 40 हजार रुपये उड़ा कर फरार हो गये. इस संबंध में वैशाली जिले के मंसूरपुर गांव निवासी संजय कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित लालगंज थाने के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय […]
हाजीपुर : नगर थाने के यादव चौक के समीप से मंगलवार को बदमाश बाइक की डिक्की तोड़ कर 40 हजार रुपये उड़ा कर फरार हो गये. इस संबंध में वैशाली जिले के मंसूरपुर गांव निवासी संजय कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित लालगंज थाने के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल में हेडमास्टर हैं.
थाने में दिये गये आवेदन में संजय कुमार ने बताया कि राजेंद्र चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सें 40 हजार रुपये की निकासी की थी, जिसे अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया था. घर जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक स्थित एक फर्नीचर की दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दुकान में गया था.
दुकान से जब मैं वापस लौटा तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. डिक्की में रखे 40 हजार रुपये भी गायब थे. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर किसी ने भी बाइक की डिक्की से रुपये निकालते नहीं देखा.