पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के क्लेम सेक्शन में लगी आग, कंप्यूटर, एसी समेत कागजात राख, लाखों की क्षति
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के कैंपस में स्थित वैशाली रेल ऑडिटोरियम में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गयी. रेल ऑडिटोरियम के क्लेम सेक्शन में लगी भीषण आग से आधा दर्जन एयर कंडीशनर, कंप्यूटर और कागजात राख हो गये. बताया जाता है कि अगलगी से लाखों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी […]
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के कैंपस में स्थित वैशाली रेल ऑडिटोरियम में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गयी. रेल ऑडिटोरियम के क्लेम सेक्शन में लगी भीषण आग से आधा दर्जन एयर कंडीशनर, कंप्यूटर और कागजात राख हो गये. बताया जाता है कि अगलगी से लाखों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी. हालांकि, अभी रेलवे की ओर से आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है.
नौ माह के अंदर दूसरी बार लगी आग
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के रेल ऑडिटोरियम में नौ महीने के अंदर अगलगी की यह दूसरी घटना है. 13 अगस्त, 2017 को रेल ऑडिटोरियम में वेल्डिंग कार्य के दौरान भीषण आग लग गयी थी. उस वक्त फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था.