हाजीपुर : जिले में पानी के लिए हर ओर हंगामा मचा हुआ है. पानी के लिए अब लोग हंगामे पर उतारू हो गये हैं. लालगंज में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और ट्रेजरी कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया. जलसंकट से परेशान करताहा बुजुर्ग पंचायत के वार्ड नंबर चार गरौना गांव के गरौन गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया गया.
Advertisement
आग से बाइक सहित लाखों का सामान राख
हाजीपुर : जिले में पानी के लिए हर ओर हंगामा मचा हुआ है. पानी के लिए अब लोग हंगामे पर उतारू हो गये हैं. लालगंज में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और ट्रेजरी कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया. जलसंकट से परेशान […]
उनका कहना था कि जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से अधिकतर चापाकल सूख गये हैं. बीडीओ व मुखिया के यहां दौड़ लगाने के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा है. प्रखंड कार्यालय के घेराव व प्रदर्शन के दौरान जब लोगों को पता चला कि कार्यालय में बीडीओ और सीओ नहीं हैं तो वे और आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने बीडीओ के गेट पर लगे नेम प्लेट को उखाड़ कर फेंक दिया.
एक कुर्सी तोड़ दी तथा ट्रेजरी कार्यालय का दरवाजा एवं प्रखंड कार्यालय के अन्य विभागों के दरवाजों को डंडा मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सभी तीनपुलवा चौक पर पहुंचे और हाजीपुर-वैशाली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मोबाइल पर बीडीओ से बात की. बीडीओ ने बुधवार से पानी की व्यवस्था करने व नल जल योजना की राशि वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया.
तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. इस दौरान स्थानीय वार्ड सदस्य कुसुम लता, संजीव तिवारी एवं रूबी देवी के नेतृत्व में सुनैना देवी, फुलेश्वरी देवी, शितेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, कामनी देवी, कमली देवी, रौशन कुमार, देवेंद्र पंडित, गणेश राम, विनोद सिंह, बैद्यनाथ सिंह, गणेश रजक, गायत्री देवी, सुमित्रा देवी आदि प्रदर्शन कर रहे थे.
पानी के लिए तीन घंटे जाम की सड़क
पटेढ़ी बेलसर. जल संकट से जूझ रहे प्रखंड की जारंग रामपुर पंचायत के सिहमाकंठ गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. हर घर नल का जल योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालगंज-फकुली मार्ग को सिहमाकंठ गांव के पास जाम कर दिया. पंचायत के वार्ड संख्या 14 के ग्रामीण हर घर नल का जल योजना के शुभारंभ के एक वर्ष बाद भी पानी नहीं मिलने से गुस्से में थे तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
लगभग तीन घंटे के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे. ग्रामीण अरुण चौधरी, कुंदन रजक, अखिलेश मिश्रा, मो अब्बास, मनोहर राम, देवनारायण चौधरी का कहना था कि गांव के अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं. पानी की विकट समस्या बनी हुई है. नल का जल योजना से जल संकट से राहत की उम्मीद है. लेकिन कागज पर ही चालू दिखाया जा रहा हैं. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर जल्द -से-जल्द पानी की सप्लाइ शुरू कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement