अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत, कोहराम

हाजीपुर : हाजीपुर -बिदुपुर मुख्य मार्ग के रहिमापुर गांव के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ओम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 5:41 AM

हाजीपुर : हाजीपुर -बिदुपुर मुख्य मार्ग के रहिमापुर गांव के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक ओम प्रकाश राय (32) राजापाकर थाना क्षेत्र के बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरावाड़ा गांव निवासी वंशमनी राय का पुत्र था. इधर घटना की खबर मृतक के घर पर मिलते ही आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.मृतक के भाई वीर बहादुर ने बताया कि ओम प्रकाश सूरज में एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करता था.
दो दिन पहले ही वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ .दोपहर में बाइक में तेल लेने के लिए बाजार निकला था. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर ही एक अज्ञात वाहन की ठोकर से ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि जब तक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. घटना की सूचना लोगों ने बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मृतक के पास से मिले एटीएम कार्ड व आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके घर वालों को सूचना दी गयी. मृतक के घर पर मौत ही सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक की पत्नी और घर के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे.
सदर अस्पताल में अपने पति का शव देख मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हालत था. उसकी चीत्कार सुन आसपास के लोगों की आंखें भी नमन हो गयी. मृतक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह सूरज में एक निजी कंपनी में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. इधर सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version