शहर से लेकर गांव तक बाइकर्स गैंग का आतंक

हाजीपुर : जिले में पिछले डेढ़-दो महीने से बाइकर्स गैंग का आतंक कायम है. शहर से लेकर गांव तक के लोग बाइकर्स गैंग से सहमे हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस से बेखौफ इस गैंग के बदमाश एक के बाद एक लगातार कई लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लूट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 7:31 AM

हाजीपुर : जिले में पिछले डेढ़-दो महीने से बाइकर्स गैंग का आतंक कायम है. शहर से लेकर गांव तक के लोग बाइकर्स गैंग से सहमे हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस से बेखौफ इस गैंग के बदमाश एक के बाद एक लगातार कई लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लूट का विरोध करने पर इस गैंग के बदमाश गोली चलाने से भी नहीं डरते हैं.

आये दिन बाइकर्स गैंग के द्वारा लूट छिनतई की घटना के बाद लोग काफी दहशत में है. शाम होते ही लोग शहर में कुछ इलाकों से जाने में कतराते हैं. उन्हें या उनके घर वालों को डर लगा रहता है कि उनके परिजन सकुशल घर लौटेंगे या नहीं. जिला मुख्यालय हाजीपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक कुछ ज्यादा ही लोगों के मन में बैठा हुआ है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे के साथ-साथ जौहरी बाजार और पुराना पुल रोड में लोगों को ज्यादा टारगेट कर रहे हैं.
पिछले सवा महीने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाने के पुराना पुल रोड में लूट और छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की चौकसी को खुली चुनौती दे डाली है. जिले में पिछले डेढ़-दो महीने के दौरान बढ़ी आपराधिक घटनाओं ने पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया है. एक सप्ताह पूर्व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुजफ्फरपुर आईजी व डीआईजी के साथ दो बार हाजीपुर पहुंच कर एसपी के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं. इसके बावजूद न तो जिले में आपराधिक घटनाएं रुक रही है और न ही बाइकर्स गैंग का आतंक.

Next Article

Exit mobile version