सहदेई ओपी व महनार थानों के प्रभारियों पर गिरेगी गाज

हाजीपुर : बीते रविवार को सहदेई ओपी व महनार थाने की पुलिस के बीच उत्पन्न सीमा विवाद की वजह से लगभग छह घंटे तक एक युवक का शव पड़े रहने की घटना को सरकार व पुलिस महकमे ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर में पहले पन्ने पर प्रमुखता से इस खबर पर सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 5:41 AM

हाजीपुर : बीते रविवार को सहदेई ओपी व महनार थाने की पुलिस के बीच उत्पन्न सीमा विवाद की वजह से लगभग छह घंटे तक एक युवक का शव पड़े रहने की घटना को सरकार व पुलिस महकमे ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर में पहले पन्ने पर प्रमुखता से इस खबर पर सोमवार को संज्ञान लेते सरकार व पुलिस महकमे ने सख्त तेवर अपनाया है. ड्यूटी पर तैनात दोनों थाना के पदाधिकारियों से शोकॉज किया गया है. तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

एसडीपीओ ने लगायी थी फटकार
मालूम हो कि बीते रविवार की सुबह महनार स्टेशन रोड के पंचमुहा पुल के नीचे रविवार की सुबह मॉर्निंग वाक को निकले युवकों की नजर एक अज्ञात युवक के शव पर पड़ी. शव मिलने की सूचना महनार थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही महनार के प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. जांच के दौरान पता चला कि घटनास्थल सहदेई ओपी क्षेत्र में आता है. इसकी सूचना पर सहदेई ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. दोनों ही थाने की पुलिस घटनास्थल को एक-दूसरे के थाना क्षेत्र बताते हुये शव नहीं उठाने की जिद पर अड़ गये. बात सरकारी अमीन को नक्शे के साथ मौके पर बुलाने तक पहुंच गयी.
अमीन को सूचना भी दे दी गयी. इसी बीच इसकी जानकारी मिलने पर महनार एसडीपीओ रजनीश कुमार के फटकार लगाने के बाद महनार थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था. सोमवार को एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दोनों थानाध्यक्षों से शोकॉज किया गया है. तीन दिनों के अंदर वे अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version