हाजीपुर : आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या q
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक अभिषेक कुमार बलवा कोआरी के अजीत कुमार का पुत्र बताया गया है. घटना की सूचना पर दुर्गा नगर पहुंचे परिजन व ग्रामीण उसके शव को लेकर गांव चले गये. युवक की गोली मार […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक अभिषेक कुमार बलवा कोआरी के अजीत कुमार का पुत्र बताया गया है. घटना की सूचना पर दुर्गा नगर पहुंचे परिजन व ग्रामीण उसके शव को लेकर गांव चले गये. युवक की गोली मार कर हत्या की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम सदर थाना के दुर्गानगर में आपसी विवाद में बलवा कोआरी के अभिषेक को गोली मार दी गयी.
गोली लगने से अभिषेक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर वहां पहुंचे परिजन व ग्रामीण उसके शव को लेकर बलवा कोआरी गांव चले गये. हत्या की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया लेकिन सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये.
हत्या का आरोप दुर्गानगर के एक मिलिट्री मैन पर लगाया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी. इस संबंध में सदर थाना के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.