कार व ऑटो की टक्कर में नौ जख्मी, चार रेफर

हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के मलमल्ला चंवर के समीप कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में सोहन पासवान और उसकी पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 5:42 AM

हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के मलमल्ला चंवर के समीप कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

घायलों में सोहन पासवान और उसकी पुत्री वंदना कुमारी महुआ थाना क्षेत्र के सूरतपुर गांव की रहने वाला बतायी गयी, लाल किशोर सिंह समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र का ,राजकरण गिरी महुआ थाना क्षेत्र के पानापुर लंगुराही गांव का, गिरजा देवी उसकी पतोह श्रद्धा देवी और उसका दो साल का पुत्र आयुश कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव का रहने वाली बतायी गयी और लखिंद्र महतो सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव का रहने वाला है.
जो कि ऑटो का चालक है. जहां राजकरण गिरी, लखिंद्र महतो, गिरजा देवी और लाल किशोर सिंह को हालत गंभीर देख सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी अनुसार सभी ऑटो पर सवार को महुआ की ओर जा रहे थे, इसी दौरान महुआ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित हो कर ऑटो से टकरा गयी.
घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोग को ऑटो से निकाला गया और आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन के बाद कार और ऑटो को जब्त कर अपने साथ थाने लेकर आयी.

Next Article

Exit mobile version