बाइक से गिर कर महिला की मौत

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी एक युवक के साथ आ रही महिला बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:26 AM

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी एक युवक के साथ आ रही महिला बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने महिला को मृत बताया.

मृतका सुनैना देवी (50) पटना जिले मुन्नाचक निवासी स्व. तिलेश्वर सिंह को पत्नी थी. वह अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी गयी हुई थी. मंगलवार को अपने भतीजे ललित कुमार के साथ स्कूटी से वापस अपने घर पटना लौट रही थी.
इसी दौरान सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप अचानक बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की मदद से महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version