पानी के लिए सड़क पर घंटों हंगामा

हाजीपुर/देसरी : वैशाली पुलिस के लिए सीमा विवाद सिर दर्द बन चुका है. सहदेई ओपी व जंदाहा थाने के बीच उत्पन्न सीमा विवाद का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा. मंगलवार की सुबह हाजीपुर-जंदाहा पथ एनएच 322 को सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंधराबड़ चौक के समीप जंदाहा प्रखंड क्षेत्र की गराही एवं बसंतपुर पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:28 AM

हाजीपुर/देसरी : वैशाली पुलिस के लिए सीमा विवाद सिर दर्द बन चुका है. सहदेई ओपी व जंदाहा थाने के बीच उत्पन्न सीमा विवाद का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा. मंगलवार की सुबह हाजीपुर-जंदाहा पथ एनएच 322 को सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंधराबड़ चौक के समीप जंदाहा प्रखंड क्षेत्र की गराही एवं बसंतपुर पंचायतों के ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घंटे तक जम कर बवाल मचाया.

काफी देर तक पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने पर प्रदर्शन कर रहे लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने इस दौरान एंबुलेंस और राहगीरों को भी निशाना बनाया. लगभग चार घंटे बाद पहुंची सहदेई ओपी व जंदाहा थाने की पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
पानी के लिए अंधराबड़ के समीप सड़क जाम की सूचना पर सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस यह मानकर चल रही थी कि जंदाहा क्षेत्र के लोग पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम किये हुए हैं, तो हम जाकर क्या आश्वासन देंगे. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र का है और पानी की समस्या को लेकर है. यह बीडीओ स्तर से ही संभव है. वहीं सहदेई के बीडीओ एवं सीओ ने भी जंदाहा प्रखंड क्षेत्र का मामला होने के कारण लोगों को समझाने का कोई प्रयास नहीं किया. जंदाहा थाने की पुलिस सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र में जाम होने के कारण घटनास्थल पर आने से बचती रही. जंदाहा के बीडीओ अवकाश हैं.
बीडीओ के प्रभार में रहे सीओ भी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण लगभग पांच घंटे तक लोग जाम में फंसकर हलकान होते रहे. इधर हाजीपुर-मुफ्फरपुर एनएच 22 को एकारा गुमटी के समीप आक्रोशित लोगों ने पानी की मांग को लेकर घंटों जाम रखा. पानी के लिए सड़क जाम कर रहे अफजलपुर धोबघट्टी के ग्रामीण नल का जल योजना में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version