जिले में हीटवेब का कहर बच्चे समेत दो की मौत
बिदुपुर/राघोपुर : जिले में पिछले एक हफ्ते से जारी हीटवेब अब जानलेवा साबित होने लगा है. सोमवार को बिदुपुर और राघोपुर में हीटवेब की वजह से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र की खानपुर पकड़ी पंचायत […]
बिदुपुर/राघोपुर : जिले में पिछले एक हफ्ते से जारी हीटवेब अब जानलेवा साबित होने लगा है. सोमवार को बिदुपुर और राघोपुर में हीटवेब की वजह से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र की खानपुर पकड़ी पंचायत के खजबत्ती गांव में सोमवार को आम के बगीचे में बैठकर तार का फल खा रहे दिनेश साह के 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार लू लग गयी. लू लगने की वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ा.
परिजन उसे लेकर आनन-फानन में इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मनीष कुमारी देसरी उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था. मनीष की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर बिदुपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गये.
मुखिया पारकली देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार निराला, मुकेश सिन्हा, पूर्व मुखिया ललन पासवान आदि ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में लू लगने से 58 वर्षीय विलास चौधरी की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र नवल चौधरी ने बताया कि रविवार की सुबह उसके पिता मवेशी को खिलाने बथान पर गये हुए थे. वहां से वापस लौटते वक्त उन्हें लू लग गयी और वे बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लालगंज में भी मौत
लालगंज नगर. लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के बरबन्ना स्थित गांव में लू लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को लू लगने से बीमार पड़ने पर परिजनों ने 50 वर्षीय श्यामनाथ पंडित लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी.