पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में महनार थाना क्षेत्र के खरजम्मा कुम्हार टोली शनिवार की सुबह एक खेत में बोरी में बंद पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत बच्चे की पहचान खरजम्मा निवासी संतोष राय के इकलौते पुत्र सौरभ के रूप में हुई. वह शुक्रवार की सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 4:26 PM

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में महनार थाना क्षेत्र के खरजम्मा कुम्हार टोली शनिवार की सुबह एक खेत में बोरी में बंद पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत बच्चे की पहचान खरजम्मा निवासी संतोष राय के इकलौते पुत्र सौरभ के रूप में हुई. वह शुक्रवार की सुबह से अपने घर से लापता था. खेत से बच्चे का शव मिलने की जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गये.

घटना की सूचना पर महनार थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. परिजनों की आशंका पर पुलिस ने पूछताछ के लिए पड़ोस की ही एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार महनार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के निवासी संतोष राय का पुत्र सौरभ शुक्रवार की सुबह अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बावजूद जब सौरभ का कुछ पता नहीं चल सका तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.

शनिवार की सुबह घर से सौ गज की दूरी पर एक खेत में बोरे में बंद उसका शव मिला. उसके शरीर पर कई जख्म के निशान थे. घटना की सूचना पर महनार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने आशंका जाहिर की कि पड़ोस के नरेश महतो की पत्नी जयकल देवी के गाली-गलौज की घटना हुई थी. इसी रंजिश में सौरभ की हत्या कर दी गयी है.

पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना का कारण आपसी विवाद या जमीनी विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मृतक का पिता गांव में मजदूरी कर अपना घर चलाता है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या कहती है पुलिस

पांच वर्षीय बच्चे का बोरी में बंद शव बरामद किया गया है. बच्चे की हत्या कैसे की गयी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पायेगा. परिजनों की शंका पर पड़ोस की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. (सुबोध कुमार सिंह, थानाध्यक्ष महनार)

Next Article

Exit mobile version