Loading election data...

वैशाली : STF के साथ मुठभेड़ में नक्सली घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल नक्सली एजाज

अरनिया / हाजीपुर : वैशाली जिले के महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लग गयी है. वहीं, एक नक्सली के मौके से फरार होने की सूचना है. घायलय नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 9:58 AM

अरनिया / हाजीपुर : वैशाली जिले के महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के पास नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक नक्सली को गोली लग गयी है. वहीं, एक नक्सली के मौके से फरार होने की सूचना है. घायलय नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. बताया जाता है कि नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर महनार थाने की पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम महनार प्रखंड के महिंदवाड़ा गांव के रामशरण राय कॉलेज के पास पहुंची. नक्सलियों की ओर से फायरिंग किये जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनो ओर से फायरिंग होने के दौरान गोली लगने से एक नक्सली घायल हो गया. घायल नक्सली जंदाहा थाना क्षेत्र के महिषौर गांव निवासी मोहम्मद एजाज बताया जा रहा है. वहीं, उसका साथी विजय साहनी उर्फ राजा साहनी मौके से फरार होने में सफल हो गया.

सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सफीर आलम, एएसआई हकीमुद्दीन खान, अवधेश प्रसाद सिंह सहित पुलिस बल के साथ माओवादी अभियान के एसपी सूर्यकांत सिंह मुठभेड़ में शामिल थे. मुठभेड़ में घायल हुए नक्सली मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जंदाहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version