नक्सली एजाज की लंबे समय से थी तलाश

हाजीपुर/महनार/अरनिया : महनार थाना क्षेत्र की सरमस्तपुर पंचायत के पानापुर मक्कनपुर स्थित आरएसआर कॉलेज के समीप पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली मो एजाज की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. हालांकि उसके साथ रहा उसका दूसरा साथी विजय सहनी उर्फ राजा सहनी मौके से भाग निकलने में सफल रहा. पकड़ा गया 22 वर्षीय मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 4:46 AM

हाजीपुर/महनार/अरनिया : महनार थाना क्षेत्र की सरमस्तपुर पंचायत के पानापुर मक्कनपुर स्थित आरएसआर कॉलेज के समीप पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली मो एजाज की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. हालांकि उसके साथ रहा उसका दूसरा साथी विजय सहनी उर्फ राजा सहनी मौके से भाग निकलने में सफल रहा.

पकड़ा गया 22 वर्षीय मो एजाज जंदाहा थाना के चांदसराय निवासी मो इदरीश का पुत्र है. एजाज व मौके से भाग निकला राजा कुख्यात नक्सली मुन्नी राम के सहयोगी बताये जा रहे हैं.
मालूम हो कि सोमवार की सुबह जब पुलिस व एसएसबी ने इन दोनों नक्सलियों को घेरा तो ये बाइक से कूद कर भागने लगे. भागने के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग भी की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में मो एजाज की जांघ में तथा राजा के कंधे में गोली लगी थी. एजाज को तो पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन राजा मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक बाइक को जब्त किया है. गोली से जख्मी एजाज को इलाज के जंदाहा पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. एनकाउंटर की सूचना पर वहां काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व एसएसबी के जवान पहुंच गये तथा नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अचानक गोलीबारी से सहम गये ग्रामीण
सोमवार की सुबह पानापुर मक्कनपुर में अचानक गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण सहम से गये. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि अपराधियों के बीच गोलीबारी हो रही है. इसी दौरान लाल टी शर्ट व जिंस पहने हुए एक युवक गांव में पहुंचा और कई घरों में घुसने का प्रयास किया.
लेकिन महिलाओं ने दरवाजा बंद कर लिया. ग्रामीण सुनैना देवी ने बताया कि उसके कंघे से खून टपक रहा था, डर कर उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया. ग्रामीणों की माने अगर पुलिस ने पहले ही अपनी पहचान लोगों को बता देता तो संभवत: ग्रामीण उस नक्सली को पकड़ लेते.
नक्सलियों की तलाश में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
महनार व जंदाहा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की तलाश में पिछले दो दिनों से एएसपी अभियान के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी के जवान सादे लिबास में लगातार अभियान चला रहे थे.
इसी दौरान सोमवार की सुबह जंदाहा-पटोरी रोड के महनार थाना के पानापुर मक्कनपुर आरएसआर कॉलेज के समीप एएसपी अभियान सूर्यकांत सिंह, जंदाहा सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद शफीर आलम, एएसआई हकीमुद्दीन खान, अवधेश प्रसाद सिंह का सामना दोनों नक्सलियों से हो गया. इस दौरान एक नक्सली पुलिस के हत्या चढ़ गया जबकि दूसरा भाग निकला.
एनकाउंटर की सूचना पर महुआ एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. महनार थाने के करनौती में नक्सली के छिपे होने की जानकारी पर पुलिस व एसएसबी जवानों ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया. फरार नक्सली की तलाश में पुलिस व एसएसबी महनार व जंदाहा के सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
इन मामलों में थी तलाश
27 दिसंबर 2018 की रात जंदाहा के डीहबुचैली में पानी व्यवसायी ऋषिकेश झा की हत्या.
27 दिसंबर 2018 की रात ही महिसौर गांव के किसान रमेश झा व रंजीत सिंह की बरैला झील के समीप से अगवा कर हत्या.
12 जनवरी 2019 को अगवा किसान रमेश झा का शव बरैला चंवर के एक खेत से बरामद हुआ.
13 जनवरी 2019 को दूसरे अगवा किसान रंजीत कुमार सिंह का शव में भी बरैला चंवर से ही बरामद हुआ.
जंदाहा थाना कांड संख्या 293 /18 में जंदाहा के कुशवाहा चौक पर बम विस्फोट.
जंदाहा थाना कांड संख्या 124/19 सोहरथी तिलिया गाछी में मीटिंग के दौरान पुलिस के पहुंचने पर ये सभी भाग निकले थे.

Next Article

Exit mobile version