हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में पातेपुर थाने के खेसराही में पांच वर्षीया बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी मौसी व उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि खेखराही गांव से बीते 24 जून से लापता पांच वर्षीया निखत परवीन का शव 29 जून की सुबह चकनसिर गांव के एक खेत से बरामद हुआ था. शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जलाकर ताड़ के छज्जे से ढक दिया गया था.
मृतका की मां सिम्मी खातून ने इस मामले में अपनी बहन समेत तीन लोगों को आरोपित किया था. मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि उसके मोबाइल पर ईदनी के प्रेमी का फोन आता था, बात नहीं कराने पर उससे झगड़ा भी हुआ था. उस वक्त उसने इसका गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. इसके बाद पुलिस ने मृतका की मौसी ईदनी परवीन और नानी को हिरासत में लिया था.
पूछताछ के बाद पुलिस ने ईदनी परवीन व उसके प्रेमी खेसराही निवासी संतोष कुमार उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया जायेगा.