मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में 11 को करेंगे प्रदर्शन

हाजीपुर : भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने शासन-प्रशासन पर जन नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा कर गरीबों और किसानों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया है. माले के जिला सचिव योगेंद्र राय और अभाकिम के राज्याध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने वैशाली थाना कांड संख्या 236/19 में किसान नेता रामदेव प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:01 AM

हाजीपुर : भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने शासन-प्रशासन पर जन नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा कर गरीबों और किसानों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया है. माले के जिला सचिव योगेंद्र राय और अभाकिम के राज्याध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने वैशाली थाना कांड संख्या 236/19 में किसान नेता रामदेव प्रसाद राय उर्फ राजू भाई को नाजायज ढंग से फंसाने की बात कही और केस से मुक्त करने की मांग की.

नेताओं ने कहा कि सभी झूठे मुकदमे की समाप्ति, नल जल योजना में अनियमितता की जांच और जल संकट के समाधान की मांग को लेकर 11 जुलाई को जिला प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन करेन की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version