मांझा : घटना के साल भर बाद माधी मुंगराहा गांव में हुई मारपीट व लूट की घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 6 जुलाई 2018 को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी.
घायल चिंता देवी ने आरोप लगाया था कि उसके गांव के वीरबल चौधरी, किशोर यादव, प्रभु यादव, चंदिका यादव, अंबिका यादव, जगदीश यादव, राजू यादव, गौतम यादव सहित आठ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर में घुसकर सोना-चांदी सहित करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली थी. चिंता देवी ने आठ लोगों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था. कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.