लालगंज नगर : पोखर में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत
लालगंज नगर : पुरैनियां पंचायत के अकबरपुर गांव में रविवार की दोपहर पोखर में नहाने गये चाचा-भतीजे की डूबने से मौत हो गयी. मृतक गरीबनाथ अकबरपुर गांव निवासी सुदीस राय का पुत्र था, जबकि दूसरा अभिषेक कुमार वीरेंद्र राय का पुत्र था. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे और एक ही स्कूल में आठवां कक्षा में […]
लालगंज नगर : पुरैनियां पंचायत के अकबरपुर गांव में रविवार की दोपहर पोखर में नहाने गये चाचा-भतीजे की डूबने से मौत हो गयी. मृतक गरीबनाथ अकबरपुर गांव निवासी सुदीस राय का पुत्र था, जबकि दूसरा अभिषेक कुमार वीरेंद्र राय का पुत्र था. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे और एक ही स्कूल में आठवां कक्षा में पढ़ते थे. जानकारी के अनुसार, रविवार को स्कूल बंद होने के कारण दोपहर में दोनों पोखर में स्नान करने चले गये. इस दोरान अभिषेक का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के क्रम में गरीबनाथ भी गहरे पानी में चला गया.