हाजीपुर : नगर थाने के सांचीपट्टी निवासी एवं लाइट साउंड व्यवसायी पारसनाथ सिंह ने सोमवार को नगर के नये गंडक पुल से छलांग लगा दी. पुत्र की शादी से महज दो दिन पहले उठाये गये व्यवसायी के इस आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मच गया.
Advertisement
व्यवसायी ने गंडक पुल से लगायी छलांग, कोहराम
हाजीपुर : नगर थाने के सांचीपट्टी निवासी एवं लाइट साउंड व्यवसायी पारसनाथ सिंह ने सोमवार को नगर के नये गंडक पुल से छलांग लगा दी. पुत्र की शादी से महज दो दिन पहले उठाये गये व्यवसायी के इस आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मच गया. इधर अंचलाधिकारी और एसडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन […]
इधर अंचलाधिकारी और एसडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन में जुटी थी. 10 जुलाई को पारसनाथ के बेटे की शादी होनी है. बताया गया कि शादी का कार्ड बांटने के लिए वे घर से निकले थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुत्र की शादी से महज दो दिन पहले पिता ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उस परिवार में शादी का माहौल मातम में बदल गया. नगर थाने की पुलिस ने नये गंडक पुल पर घटना स्थल से शादी के कार्ड और बाइक बरामद की.
जबकि पारसनाथ के गंडक नदी में छलांग लगा देने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद पारसनाथ की लगातार खोजबीन जारी है, लेकिन अभी तक उनका कोई अता पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बताया कि पारसनाथ की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने नदी में छलांग लगा दी. इधर प्रशासन ने पारसनाथ को खोजने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement