तीनों लोकों के मालिक है भगवान शिव : साध्वी
पातेपुर : प्रखंड के डभैच्य बाबा दरवेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में 4 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित 11 दिवसीय महारूद्र महायज्ञ में मौसम खराब होने के बाद भी उमड़ रही आस्था का सैलाब. जब से यज्ञ का आयोजन हुआ है क्षेत्र में गर्मी से आहत और वर्षा के लिए लालायित क्षेत्र वासियों में […]
पातेपुर : प्रखंड के डभैच्य बाबा दरवेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में 4 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित 11 दिवसीय महारूद्र महायज्ञ में मौसम खराब होने के बाद भी उमड़ रही आस्था का सैलाब. जब से यज्ञ का आयोजन हुआ है क्षेत्र में गर्मी से आहत और वर्षा के लिए लालायित क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
महारूद्र यज्ञ में बाबा दरवेश्वर नाथ धाम में वर्षा का प्रवाह किये बिना श्रद्धालु एवं कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं दोनों शाम यज्ञ की शोभा बढ़ाने में लगे हैं. वहीं वृंदावन से आई प्रसिद्ध प्रवचन को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
बुधवार को महारूद्र महायज्ञ में वृंदावन की प्रवचन कर्ता साध्वी अनामिका ने प्रवचन करते हुए कहा कि तीनों लोक के मालिक भगवान शिव है, जिनके सिर्फ शिव लिंग पर जलाभिषेक मात्र से उनके सारे कष्ट का निवारण होता है.
साध्वी अनामिका ने प्रवचन करते हुए शंकर भगवान के विवाह प्रसंग को विस्तार से चर्चा की. प्रवचन में महिलाओं की जुटती भीड़ को देखते हुए महायज्ञ समिति स्वयं शांति व्यवस्था पर नजर बनाये हुए है. यज्ञ के मुख्य कर्ता धर्ता राम प्रवेश चौधरी, प्रधान यजमान अनुरंजन मिश्रा, सुनील चौधरी, समिति के राम आधार चौधरी, श्याम चौधरी, मुकेश चौधरी, दिनेश पंडित, विनय चौधरी आदि शामिल थे.