तीन दिनों में बांध दुरुस्त कर बालू माफियाओं पर दर्ज होगी प्राथमिकी
महनार : महनार में बालू माफियाओं ने बांध काट कर बनाया रास्ता शीर्षक से गुरुवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ऐक्शन में आ गया. डीएम राजीव रौशन ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुये दोपहर बाद पदाधिकारियों के साथ महनार के हसनपुर पहुंच कर बांध का निरीक्षण […]
महनार : महनार में बालू माफियाओं ने बांध काट कर बनाया रास्ता शीर्षक से गुरुवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ऐक्शन में आ गया. डीएम राजीव रौशन ने इस खबर को गंभीरता से लेते हुये दोपहर बाद पदाधिकारियों के साथ महनार के हसनपुर पहुंच कर बांध का निरीक्षण किया.
दर्जनों जगहों पर गंगा नदी पर बने बांध को कटा देख कर जल संसाधन विभाग, लालगंज कार्यप्रमंडल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही तीन दिनों के अंदर सभी क्षतिग्रस्त स्थानों पर बांध को दुरुस्त करने तथा बांध काटने वाले बालू माफियाओं को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को दिया.
डीएम ने महनार के हसनपुर बोर्डर से महनार बाजार के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौराण जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध निर्माण के लिये किये गये भंडारण का जो डाटा दिया गया था, उस डाटा के हिसाब से काफी कम मात्रा मे बालू से भरी बोरी कार्य स्थल पर पाये जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी.
निरीक्षण के दौरान डीएम राजीव रौशन के साथ महनार अनुमंडल पदाधिकारी मनोज प्रियदर्शी, डीएसपी रजनीश कुमार, सीओ शिव शंकर गुप्ता के साथ जल संसाधन विभाग लालगंज के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.