गोरौल में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों की लूट, फायरिंग
हाजीपुर/गोरौल : गोरौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हरिहर चौक के एक स्वर्ण व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, बाइक व मोबाइल लूट लिया. लूट के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिग भी की. पीड़ित व्यवसायी […]
हाजीपुर/गोरौल : गोरौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर गांव के पास मंगलवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हरिहर चौक के एक स्वर्ण व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, बाइक व मोबाइल लूट लिया. लूट के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिग भी की. पीड़ित व्यवसायी नंदकिशोर साह ने इसकी शिकायत गोरौल थाने की पुलिस से की है.
पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात वह गोरौल थाना क्षेत्र के हरिहर चौक से अपनी सोने-चांदी के आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लक्ष्मीनारायनपुर जा रहा था. इसी बीच सुनसान जगह पर घात लगाकर बैठे चार अपराधियों उसे घेर लिया तथा हथियार के बल पर बाइक, दो मोबाइल, चार किलो चांदी, 70 ग्राम सोना और 29 सौ रुपया नकद लूट कर भाग निकले. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गोरौल थाने की पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी ली. इस घटना के बाद गोरौल के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. गोरौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.