सीएसपी संचालक की बाइक से 1.46 लाख की हुई चोरी
हाजीपुर : महुआ अनुमंडल के तिसिऔता थाना क्षेत्र के भूखाडेरा बाजार के समीप उचक्कों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से 1.46 लाख रुपये की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी गयी है. सीएसपी संचालक आशीष सिंह ने इसकी शिकायत तिसिऔता थाने की पुलिस मामले की शिकायत […]
हाजीपुर : महुआ अनुमंडल के तिसिऔता थाना क्षेत्र के भूखाडेरा बाजार के समीप उचक्कों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से 1.46 लाख रुपये की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी गयी है. सीएसपी संचालक आशीष सिंह ने इसकी शिकायत तिसिऔता थाने की पुलिस मामले की शिकायत की है.
पुलिस से की गयी शिकायत में सीएसपी संचालक ने बताया है कि बीते मंगलवार को जंदाहा के सेंट्रल बैंक, जसपरहा शाखा से 2.46 लाख रुपये की निकासी की थी.
वहां उसने एक व्यक्ति को एक लाख रुपया दिया और बाकी के 1.46 लाख रुपये को एक बैग में रखकर बैंक से बाहर निकले. रुपयों से भरे बैग को वे अपनी बाइक की डिक्की में रखकर तिसिऔता थाना के भूखाडेरा बाजार स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे. केंद्र के पास बाइक खड़ी कर वे केंद्र का शटर खोलने चले गये.
शटर खोल कर जब वे वापस लौटे तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी और रुपयों से भरा बैग गायब था. बैग में 1.46 लाख रुपये के अलावा दो पासबुक व अन्य कागजात भी थे. इस संबंध में तिसिऔता थानाध्यक्ष अभिराम प्रसाद यादव ने बताया कि सीएसपी संचालक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.