बिहार में बाढ़ से रेल यातायात प्रभावित, दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर ट्रेनें थमीं

हाजीपुर: बिहार में बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इस खंड पर रविवार को कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया और 12 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदले गये. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) मुख्यालय ने यहां यह जानकारी दी. ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 5:05 PM

हाजीपुर: बिहार में बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इस खंड पर रविवार को कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया और 12 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदले गये. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) मुख्यालय ने यहां यह जानकारी दी.

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर हायाघाट खंड के निकट पुल संख्या 16 पर पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया. इसलिए इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया.” उन्होंने बताया कि इस वजह से जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा चार यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

सीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावा, दरभंगा-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस और कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version