वैशाली : फ्लिपकार्ट की को-पार्टनर कंपनी से “14 लाख लूटे
सात-आठ अपराधियों ने घटना को दिया अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

सात-आठ अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाने के अदलबाड़ी मुहल्ले में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की को-पार्टनर इ-कार्ड कुरियर कंपनी की शाखा से सोमवार की शाम अपराधियों ने 14 लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिये. लूट की इस घटना को सात-आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने अंजाम दिया.
सभी अपराधी कम उम्र के थे़ घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नगर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे नगर थाने के अदलबाड़ी मुहल्ला स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की को-पार्टनर इ-कार्ड कुरियर कंपनी की शाखा में सात-आठ की संख्या में बाइक सवार नकाबपोश अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने शाखा में मौजूद सात-आठ कर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया तथा दिन भर की डिलिवरी से मिले 14 लाख रुपये नकद व कुरियर से आये अन्य सामान लूट कर फरार हो गये. इस मामले में एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.
मानसी (खगड़िया) : मानसी थाना क्षेत्र के चुकती ढाले के पास रविवार की रात पेट्रेाल पंप संचालक से अपराधियों ने 13 लाख 40 हजार रुपये लूट लिये थे़ इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़
पेट्रोल पंप के मालिक से लूटने में उपयोग की गयी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है़ पुलिस ने घटना में शामिल थाना क्षेत्र के चुकती निवासी गोरेलाल यादव के दोनों पुत्र इरज यादव व धीरज यादव तथा कुलदीप यादव के पुत्र सिम्फी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मास्टर माईंड मुख्य आरोपित थाना क्षेत्र के राजाजान निवासी हरिवंश यादव के पुत्र बिट्टू यादव फरार है.