हाजीपुर के गंगाब्रिज थाने में मद्य निषेध की टीम का छापा
हाजीपुर (वैशाली) : जब्त शराब को थाने से बेचे जाने की शिकायत पर पटना से मद्य निषेध विभाग, पटना की टीम ने मंगलवार की देर शाम गंगाब्रिज थाने में छापेमारी की़ पटना से पांच गाड़ियों से पहुंची टीम ने लगभग पांच घंटों तक छापेमारी की और एक-एक चीज को खंगाला़ इसके बाद टीम पटना लौट […]
हाजीपुर (वैशाली) : जब्त शराब को थाने से बेचे जाने की शिकायत पर पटना से मद्य निषेध विभाग, पटना की टीम ने मंगलवार की देर शाम गंगाब्रिज थाने में छापेमारी की़
पटना से पांच गाड़ियों से पहुंची टीम ने लगभग पांच घंटों तक छापेमारी की और एक-एक चीज को खंगाला़ इसके बाद टीम पटना लौट आयी़ इस दौरान क्या मिला, जिसकी जानकारी टीम में शामिल अधिकारियों ने नहीं दी है़ जानकारी के अनुसार, पटना मधनिषेध विभाग को किसी ने लिखित शिकायत की थी कि गंगाब्रिज थाने में जब्त शराब को बेच दिया गया है. इसी शिकायत के आलोक में मंगलवार देर शाम मद्य निषेध विभाग की की टीम थाने पहुंची थी़
पांच गाड़ियों में दो दर्जन के करीब अधिकारी व कर्मी थे. आते ही सभी लोगो थाने में फैल गये व किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद मलखाने से लेकर अन्य जगहों पर रखे गये सामान को निकाल कर उसका जब्ती सूची से मिलान किया गया़
वहां मौजूद देसी व विदेशी शराब को जब्ती सूची से मिलाया गया़ इसके बाद टीम वापस पटना आ गयी़ गंगाब्रिज के थनाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच हुई है, पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है़ थाने में छापेमारी को लेकर देर रात तक गहमागहमी बनी रही है.