17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली : दो डिसमिल जमीन के लिए दो भाइयों की गोली मार हत्या

भूमि विवाद में चचेरे भाई पर लगा हत्या का आरोप बिदुपुर (वैशाली) : दो डिसमिल जमीन के विवाद में बुधवार की देर रात बिदुपुर थाने के मधुरापुर गांव में घर में सोये दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतक के चचेरे भाई पर लगाया गया है. मृतक 36 वर्षीय […]

भूमि विवाद में चचेरे भाई पर लगा हत्या का आरोप

बिदुपुर (वैशाली) : दो डिसमिल जमीन के विवाद में बुधवार की देर रात बिदुपुर थाने के मधुरापुर गांव में घर में सोये दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतक के चचेरे भाई पर लगाया गया है. मृतक 36 वर्षीय चंचल कुमार व 15 वर्षीय राज रौशन उर्फ भंटा स्व त्रिभुवन सिंह के पुत्र थे. दोनों तीन माह पूर्व हुए पिता की हत्या मामले के गवाह थे.

घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के भाई कुंदन सिंह ने मधुरापुर के विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, सतन कुमार, हरेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने जाम की सड़क

तीन माह पहले पिता की हुई थी हत्या, गवाह थे दोनों

मृतक के पिता त्रिभुवन सिंह चार भाई थे. दो भाई भोला सिंह और रघुनाथ सिंह की शादी नहीं हुई है. एक वर्ष पूर्व त्रिभुवन सिंह ने भोला सिंह से दो डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करायी थी. तीन माह पूर्व उस जमीन पर उन्होंने घर बनाना शुरू किया.

इसका विरोध चौथे भाई रघुनाथ सिंह के दो पुत्र विवेक और अभिषेक ने शुरू कर दिया. साथ ही भवन निर्माण पर रोक लगा दी. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. तीन महीने पूर्व इसी रंजिश में त्रिभुवन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के पुत्र कुंदन कुमार ने इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चंचल और राज रौशन इस मामले में गवाह थे.

हाजीपुर : विनोद हत्याकांड के दो गवाहों को मारी गोली, हालत गंभीर

हाजीपुर : 2013 में विनोद चौधरी की हुई हत्या मामले में दो गवाहों को भगवानपुर थाने के रतनपुरा चंवर के पास गुरुवार की रात कार सवार पांच अपराधियों ने गोली मार दी. घायल रंधीर चौधरी और आशुतोष कुमार उर्फ मयंक चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जख्मी रंधीर ने बताया कि वह मयंक व दो अन्य लोगों के साथ हाजीपुर से वकील से मिलकर वापस लौट रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान सुनील चौधरी कुछ साथियों के साथ कार से वहां पहुंचा और गोलीबारी शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें