वैशाली : बैंक से पैसा निकाल कर जा रही एएनएम से छह लाख छीने
हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाने के जढुआ सब्जी मंडी के पास शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने इ-रिक्शा पर सवार एएनएम के हाथ से बैग में रखे छह लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित बबीता देवी नगर थाना क्षेत्र के गर्दनियां चौक निवासी उमाशंकर प्रसाद की पत्नी है. वह गंगाब्रिज थाने के कर्णपुर में प्राथमिक […]
हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाने के जढुआ सब्जी मंडी के पास शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने इ-रिक्शा पर सवार एएनएम के हाथ से बैग में रखे छह लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित बबीता देवी नगर थाना क्षेत्र के गर्दनियां चौक निवासी उमाशंकर प्रसाद की पत्नी है.
वह गंगाब्रिज थाने के कर्णपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है. वह स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रही थी. पीड़िता ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. बबीता देवी ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया है कि बेटी के इलाज के लिए शनिवार को नगर थाने के सिनेमा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से छह लाख रुपये की निकासी की थी.
इसके बाद रुपये को एक बैग में रख कर इ-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान नगर थाने के जढुआ सब्जी मंडी के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हाथ से रुपये से भरा बैग छिन लिया व फरार हो गये.