ससुराल में आये युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव में सोमवार की सुबह उस समय अफरा- तफरी मच गयी, जब एक युवक का शव ताड़ी के पेड़ पर स्थानीय लोगों ने लटका देख. घटना की सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव में सोमवार की सुबह उस समय अफरा- तफरी मच गयी, जब एक युवक का शव ताड़ी के पेड़ पर स्थानीय लोगों ने लटका देख. घटना की सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये.
लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. मृतक टून्टून मांझी राजापाकर थाना क्षेत्र के सपा दयालपुर गांव निवासी शोभित मांझी का पुत्र था.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने सदर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव स्थित अपने ससुराल आया था. रात में खाना खाकर वह सोने चला गया था. अहले सुबह ग्रामीणों ने टून्टून के शव को ताड़ी के पेड़ पर लटका देखा .
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के ससुराल वालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के ससुराल और घर पर कोहराम मच गया. इस संबंघ में सदर थानाध्यक्ष रोहण कुमार से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बलवाकुआरी गांव में एक युवक ने ताड़ी के पेड़ पर चड़ कर फांसी लगा ली थी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.