ऑर्केस्ट्रा से असम की नौ लड़कियां मुक्त
सीवान/छपरा : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने मंगलवार को सीवान- छपरा जिले के सीमावर्ती मशरख थाने के बंसोही गांव में छापेमारी कर बंधक बनाकर रखी गयी असम की नौ लड़कियों को एक मकान से मुक्त कराया. लड़कियों को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने उनके घरवालों को बरामद होने की सूचना दे दी है. […]
सीवान/छपरा : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने मंगलवार को सीवान- छपरा जिले के सीमावर्ती मशरख थाने के बंसोही गांव में छापेमारी कर बंधक बनाकर रखी गयी असम की नौ लड़कियों को एक मकान से मुक्त कराया. लड़कियों को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने उनके घरवालों को बरामद होने की सूचना दे दी है. अपनी लड़कियों को वापस ले जाने के लिए परिजन सीवान आ रहे हैं.
बरामद एक लड़की ने बताया कि असम से सांस्कृतिक प्रोग्राम कराने के लिए 20 दिन का एग्रीमेंट कर बुलाया गया था. उसने बताया कि यहां तीन अगस्त को सभी पहुंची तो उनको एक अव्यवस्थित मकान में शरण दिया गया. लड़कियों ने बताया कि मकान के अधिसंख्य कमरों में फाटक भी नहीं थे.
लड़कियों के परिजनों को दी गयी सूचना
इसके बाद सभी को अश्लील भोजपुरी गानों में डांस करने के लिए दबाव दिया जाने लगा. गाने के दौरान दर्शकों द्वारा पैसे देना अच्छा नहीं लग रहा था. लड़कियों ने बताया कि वे लोग फोकल कार्यकम करते हैं. उन्हें अश्लील गानों पर डांस पसंद नहीं था.
उसके बाद चेहरा देखकर तीन सुंदर लड़कियों को अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जब दबाव बनाया गया तो लड़कियों ने इसकी सूचना अपने परिवारवालों को दिया कि हमलोग गलत जगह फंस गये हैं. सभी नौ लड़कियां किसी तरह आॅर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से निकल का घर वापस जाने की सोच रही थी.
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस तथा पटना पुलिस मुख्यालय की सूचना पर उन्होंने छापेमारी कर नौ लड़कियों को बरामद किया तथा उनके घरवालों को सूचना दे दी. उन्होंने बताया कि लड़कियों ने बताया कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है. इसलिए उनकी मेडिकल जांच नहीं करायी गयी. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद लड़कियों को सौंप दिया जायेगा.