लालगंज नगर : महिला सरपंच अनिता रंजन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वे प्रखंड के नाजिर की हरकतों से परेशान हैं. जिसके कारण उनका लाखों रुपया सरकार के यहां बकाया रह गया है, जो नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय, दैनिक भत्ता दुगुना कर प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन स्थानीय बीडीओ और नाजिर की हरकतों से वे परेशान हैं. मामला वैशाली प्रखंड के मझौली के मानदेय भुगतान और अनेक मदों की राशि बकाया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व के सरपंच के कार्यकाल के तीन साल का कार्यालय का किराया भुगतान से संबंधित चेकों की कुल राशि एक लाख चौबीस हजार आठ सौ रुपये है, जिसे चेक के माध्यम से बैंक में निकासी के लिए जब दिया गया तो बैंक ने खाते में राशि नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया.
ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय की ओर से मानदेय भुगतान आदि से संबंधित 2011-12 की राशि 53 हजार चेक संख्या 1839 से, जिसमें पूर्व सरपंच के कार्यकाल की तीन महीने की राशि है. इसके साथ ही अन्य वित्तीय वर्ष की भी राशि बकाया है. एक बार फिर सरपंच श्रीमती रंजन ने बैंक में जब चेक को जमा किया तो बैंक ने चेक को यह कह कर वापस कर दिया कि खाते में राशि नहीं है.
जब सरपंच ने इस संबंध में नाजिर के पास शिकायत की तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने चेक दे दिया है अगर बैंक पैसा नहीं दे रहा है तो वे क्या कर सकते हैं. सरपंच समेत अनेक सरपंचों ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी सरपंच व पंचों के मानदेय का भुगतान की राशि चेक संख्या 254951 जो 20 हजार रुपये था, का गलत चेक दिया गया था. लोगों ने दोनों कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.