डायन का आरोप लगा महिला से मारपीट

हाजीपुर : वैशाली थाने के मंसूरपुर फुलाढ़ गाव की एक महिला को पड़ोसियों ने डायन होने का आरोप लगा कर मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया. महिला के बयान पर तीन को आरोपित किया गया है. दर्ज मामले में मंसूरपुर फुलाढ़ गांव निवासी शंभु राय की पत्नी गायत्री देवी ने अपने पड़ोसी शंभु राय, उषा देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

हाजीपुर : वैशाली थाने के मंसूरपुर फुलाढ़ गाव की एक महिला को पड़ोसियों ने डायन होने का आरोप लगा कर मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया. महिला के बयान पर तीन को आरोपित किया गया है.

दर्ज मामले में मंसूरपुर फुलाढ़ गांव निवासी शंभु राय की पत्नी गायत्री देवी ने अपने पड़ोसी शंभु राय, उषा देवी, खलीफा उर्फ विंदेश्वर राय पर आरोप लगाया है कि वह काफी दबंग लोग है. सभी हमेशा डायन-डायन कहा करते हैं. पर वह काफी गरीब है. उसके पति बीमार रहते हैं. चार जून को सभी दरवाजे पर आये और कहा कि मेरे नाती की तबीयत खराब है, उसे ठीक कर दो. जब विरोध किया तो मारपीट की गयी. इस मामले में शंभु राय समेत तीन को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version