विवाहिता का अपहरण
हाजीपुर : सदर थाने के इस्माइलपुर गांव से पड़ोस के गांव के एक युवक ने एक विवाहित महिला को भाई की तबीयत खराब होने की बात बता कर अपहरण कर गायब कर दिया. इस संबंध में इस्माइलपुर गांव निवासी उमाशंकर साह ने सदर थाने में अपने पड़ोसी ओस्तीपुर निवासी नागेंद्र साह पर आरोप लगाते हुए […]
हाजीपुर : सदर थाने के इस्माइलपुर गांव से पड़ोस के गांव के एक युवक ने एक विवाहित महिला को भाई की तबीयत खराब होने की बात बता कर अपहरण कर गायब कर दिया. इस संबंध में इस्माइलपुर गांव निवासी उमाशंकर साह ने सदर थाने में अपने पड़ोसी ओस्तीपुर निवासी नागेंद्र साह पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह रोजगार के सिलसिले में हमेशा बाहर रहता है.
पड़ोसी होने के नाते नागेंद्र हमेशा घर पर आया-जाया करता था. एक दिन वह घर आया और पत्नी संजु देवी से कहा कि तुम्हारे भाई की तबीयत खराब है, तुम्हें बुलाया है. विश्वास कर पत्नी उसके साथ चली गयी.
जब वह बाहर से आया और साले की तबीयत खराब होने की खबर मिली, तो वह अपनी ससुराल गया, जहां पत्नी को नहीं पाया तथा साले को ठीक देखा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी संजु देवी का गलत कार्य कराने की नीयत से अपहरण किया गया है. इस मामले में नागेंद्र साह को आरोपित किया गया है.