मजदूर करेंगे हड़ताल व चक्का जाम
हाजीपुर : मजदूरी घटाने सहित अन्य समस्याओं के विरुद्ध मनरेगा मजदूर आठ जून को हड़ताल और चक्का जाम करेंगे. अखिल भारतीय खेमस के आह्वान पर आहूत हड़ताल की तैयारी संगठन ने पूरी कर ली है. संगठन के जिला कमेटी सदस्य राम बाबू भगत ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए […]
हाजीपुर : मजदूरी घटाने सहित अन्य समस्याओं के विरुद्ध मनरेगा मजदूर आठ जून को हड़ताल और चक्का जाम करेंगे. अखिल भारतीय खेमस के आह्वान पर आहूत हड़ताल की तैयारी संगठन ने पूरी कर ली है.
संगठन के जिला कमेटी सदस्य राम बाबू भगत ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 168 से घटा कर 134 रुपये करने के कारण मजदूरों में काफी रोष है. जिसकी अभिव्यक्ति आठ जून को सड़कों पर होगी.
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करेंगे और सड़क जाम करेंगे. हड़ताल की पूर्व संध्या पर मजदूर सात जून को मशाल जुलूस निकाल कर जगह-जगह सभा करेंगे. संगठन ने तैयारी की समीक्षा कर उस पर संतोष जताते हुए कहा कि जिले के सैकड़ों मजदूर हड़ताल में हिस्सा लेंगे.