तीन विवाहिताओं को घर से निकाला

हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दहेज लोभी ससुराल वालों ने मांग पूरी नहीं होने पर तीन विवाहिताओं को घर से निकाल दिया. तीनों मामलों में 17 लोगों को आरोपित किया गया है. सदर थाना के शुभई गांव निवासी मंतोष कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

हाजीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दहेज लोभी ससुराल वालों ने मांग पूरी नहीं होने पर तीन विवाहिताओं को घर से निकाल दिया. तीनों मामलों में 17 लोगों को आरोपित किया गया है.

सदर थाना के शुभई गांव निवासी मंतोष कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 22 नवंबर, 2009 में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये मांगने लगे, जिसे देने से इनकार करने पर मारपीट की जाने लगी. अचानक उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल कर भगा दिया.

इस मामले में पति मंतोष कुमार, ससुर तपेश्वर राय, सास केलिया देवी समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. वहीं जंदाहा थाना के महिपुरा गांव से ससुरालवालों ने दहेज में 10 लाख रुपये मांग कर न लाने के कारण सीमा देवी नामक महिला को भगा कर उसके पति संजीव राय की दूसरी शादी कर दी. इस संबंध में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटेारी थाने के शिवरा भूइया स्थान निवासी जगदेव राय की पुत्री सीमा देवी ने एक मामला दर्ज कराया है, जिसमें पति समेत ससुर देवेंद्र राय, सास दामुनी देवी,, गोतनी गुंजन उर्फ लालवती देवी को आरोपित किया गया है.

इसके साथ ही महुआ थाना के चकफतह गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पुत्री काजल कुमारी ने एक मामला दर्ज कर बताया है कि उसकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के कु ढ़नी थाने के रजला गांव निवासी अनिल पासवान के साथ 26 अप्रैल, 2012 को हुई थी. शादी के बाद से पति टेंपो खरीदने के लिए मायके से पैसा लेकर आने का दवाब देने लगे. जब मांग पूरी नहीं की गयी तो दो जून को मारपीट कर घर से भगा दिया. इस मामले में सात लोगों को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version