19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

420 लीटर स्पिरिट व अवैध शराब जब्त

तीन कारोबारी गिरफ्तार,कई जगहों पर की गयी छापेमारीहाजीपुर : उत्पाद अधीक्षक रेणु कुमारी गुप्ता के आदेश पर उत्पाद विभाग की टीम ने देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव में किराना दुकान में अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब बेचते नन्हे सिंह, मुकेश कुमार सिंह तथा रमेश पासवान को गिरफ्तार किया. वहीं टीम ने सहदेई ओपी […]

तीन कारोबारी गिरफ्तार,कई जगहों पर की गयी छापेमारी
हाजीपुर : उत्पाद अधीक्षक रेणु कुमारी गुप्ता के आदेश पर उत्पाद विभाग की टीम ने देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा कल्याण गांव में किराना दुकान में अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब बेचते नन्हे सिंह, मुकेश कुमार सिंह तथा रमेश पासवान को गिरफ्तार किया. वहीं टीम ने सहदेई ओपी अंतर्गत अंधड़ाबड़ चौक पर अरुण मेहता की दुकान में छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब जब्त की.

दुकान संचालक अरुण कुमार मेहता तथा दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. दुकान संचालक अरुण मेहता भागने में सफल रहा. वहीं बभनी मठ पेट्रोल पंप के सामने संचालित लाइन होटल पर अवैध रूप से शराब बेचने की पुष्टि हुई.

इस लाइन होटल के मालिक प्रमोद सिंह भी भागने में सफल रहे .महुआ-पातेपुर मुख्य मार्ग के खानपट्टी गांव में दिलीप कुमार के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्र में कच्ची स्पिरिट बरामद की गयी. जब्त स्पिरिट 12 बड़े गैलन तथा तीन ड्रम में रखी हुई थी, जो अनुमानित 420 लीटर है और इसकी कीमत लाखों रुपये होने की बात बतायी जा रही है. मौके पर छापेमारी दल ने इसके मुख्य अभियुक्त दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है, जो मुजफ्फरपुर से स्पिरिट लाकर क्षेत्र के छोटे- छोटे व्यापारी, जो अवैध रूप से शराब निर्माण करते हैं, उन्हें सप्लाइ देता है.

दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक पर कई ताड़ी दुकानों में अवैध रूप से देसी- विदेशी शराब जब्त की. छापेमारी में सभी जगहों से भारी मात्र में बियर, देसी-विदेशी शराब के साथ देसरी थाना क्षेत्र के खोकसा से तीन व्यक्ति गिरफ्तार किये गये. फरार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इस छापेमारी दल में छापेमारी दल में पटना सीडीएफ के अजीत कुमार , उत्पाद निरीक्षक निरंजन कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार राय, मनीष कुमार, मनोज कुमार, आदिल हसन समेत सैप तथा सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें