अपराधियों ने पुलिस टीम पर चलायी गोली, मुठभेड़ में पुलिस ने दो को पकड़ा, हथियार समेत लूट का सामान बरामद

हाजीपुर : सदर थाने के रंगीला चौक के समीप सोमवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक अपराधी जख्मी हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जख्मी अपराधी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से तीन पिस्तौल, आधा दर्जन कारतूस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 12:01 PM

हाजीपुर : सदर थाने के रंगीला चौक के समीप सोमवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक अपराधी जख्मी हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जख्मी अपराधी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से तीन पिस्तौल, आधा दर्जन कारतूस, लूट की ज्वेलरी, दो बाइक और नकद रुपये भी बरामद किया है. हालांकि, चार बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों की पहचान नगर थाने के हथसारगंज निवासी मो सरफराज और राहुल के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात मो सरफराज और राहुल ने अपने साथियों के साथ बेलकुंडा के समीप महुआ के एक दंपती को बंधक बना कर उनके साथ लूटपाट की थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हाजीपुर की ओर भाग आ रहे अपराधियों का सामना हाजीपुर-महुआ मार्ग के शुभई रंगीला चौक के समीप पुलिस से हो गया. पुलिस की गाड़ी को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की गोलीबारी से सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार और अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से सरफराज जख्मी हो गया. वहीं, पुलिस से बचकर भागने के दौरान राहुल के पैर में चोटें आयी हैं. पुलिस ने सरफराज और राहुल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पूछताछ कर छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version