युवक के पैर में हथकड़ी लगाकर हो रहा इलाज
गोपालगंज : बुधवार को शराब के नशे में एक युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची नगर थाने की पुलिस ने युवक के पैर में हथकड़ी लगाकर बेड से बांध दिया. युवक के शोर मचाने से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अन्य मरीज परेशान दिखे. दर्द से कराह रहा युवक लोगों के […]
गोपालगंज : बुधवार को शराब के नशे में एक युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची नगर थाने की पुलिस ने युवक के पैर में हथकड़ी लगाकर बेड से बांध दिया. युवक के शोर मचाने से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अन्य मरीज परेशान दिखे. दर्द से कराह रहा युवक लोगों के हाथ-पैर पकड़कर हथकड़ी खुलवाने की गुहार लगा रहा था. बाथरूम जाने के लिए भी मौका नहीं मिला, तो बेड पर ही सबकुछ कर दिया.
दरअसल नगर थाने की पुलिस ने सिविल कोर्ट के पास से युवक को शराब के नशे में हिरासत में लिया था. युवक नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड का निवासी धर्मेंद्र कुमार है. वह सब्जी बेचता है. नगर पुलिस ने उसे बेहोशी हालत में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल प्रशासन ने इसे पुलिस का मामला बताते हुए कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया.
सीवान में मौत के बाद हुआ था हंगामा :सीवान सदर अस्पताल में पिछले सप्ताह शराब के नशे में गिरफ्तार किये गये युवकों का हाथ-पैर बांधकर इलाज किया गया था. इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी थी, जिसके बाद परिजनों ने बवाल किया था.
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किया था कि हाथ-पैर बांध या हथकड़ी लगाकर मरीजों की इलाज नहीं करना है. नगर थानाध्यक्ष प्रशांत राय का कहना है कि मरीज नशे में धुत था. इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड से भाग न जाये, इसलिए हथकड़ी लगायी गयी थी.