Loading election data...

छेड़खानी का विरोध करने पर वैशाली में एसिड अटैक, 14 घायल, 5 गिरफ्तार

वैशाली : थाना क्षेत्र के दाउदनगर माली टोले में छेड़खानी का विरोध करने पर मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. इसी विवाद में बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष ने तेजाब से हमला कर दिया. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 8:08 AM
वैशाली : थाना क्षेत्र के दाउदनगर माली टोले में छेड़खानी का विरोध करने पर मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. इसी विवाद में बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
इसी दौरान एक पक्ष ने तेजाब से हमला कर दिया. इससे 14 लोग जख्मी हो गये, जिनमें 12 एक ही परिवार के हैं. सभी घायलों को वैशाली पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसिड अटैक के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार दाउदनगर माली टोले के अवध भगत व बालेंद्र शर्मा के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. अवध भगत के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि गांव के ही कुछ बदमाश किस्म के लड़के उनके परिवार की एक बच्ची के साथ छेड़खानी करते हैं.
इसी बात को लेकर मंगलवार की रात बलिंद्र शर्मा के परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था. 10-12 की संख्या में रहे लोगों ने मारपीट व फायरिंग भी की थी. बुधवार की सुबह देवेंद्र भगत जब गांव की चाय दुकान से चाय पीकर लौट रहे थे, तो बलिंद्र शर्मा व लखिंद्र शर्मा ने 10-12 लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसकी सूचना पर देवेंद्र के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये.
आसपास के कुछ लोग भी बीच-बचाव करने लगे. इससे आक्रोशित आरोपितों ने सभी के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया और भाग निकले. तेजाब से चंद्रकला देवी, मनोज भगत, देवेंद्र भगत, जय प्रकाश सिंह, रवींद्र भगत, रूपा कुमारी, अनिल भगत, गुड़िया देवी, अर्जुन कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार, दिनेश साह, पिंटू भगत, रामानंद भगत, नंद किशोर सिंह, रोशन कुमार आदि घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि गांव के कुछ लोग घटना का कारण दो-तीन दिन पूर्व बच्चों के बीच हुआ विवाद भी बता रहे हैं.
मारपीट की इस घटना में दूसरे पक्ष के लखिंद्र शर्मा, बलिंद्र शर्मा, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, अमोद कुमार भी जख्मी हो गये. पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में वैशाली के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. फिलहाल एसिड अटैक के छह आरोपितों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचों का हाजीपुर में पुलिस कस्टडी में इलाज कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version