बच्चा चोरी के आरोप में युवक से हो रही पूछताछ

हाजीपुर/पटना सिटी : हाजीपुर में मॉबलिंचिंग का ताजा मामला सामने आया है. बुधवार को गांधी सेतु पर चलती बस में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई की गयी. बस के गंगाब्रिज थाने के समीप पहुंचने पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पटना से हाजीपुर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 5:37 AM

हाजीपुर/पटना सिटी : हाजीपुर में मॉबलिंचिंग का ताजा मामला सामने आया है. बुधवार को गांधी सेतु पर चलती बस में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई की गयी. बस के गंगाब्रिज थाने के समीप पहुंचने पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पटना से हाजीपुर आ रही बस में सवार एक युवक के साथ रहा बच्चा रोने लगा.

बस में सवार लोगों ने उससे जब बच्चे के रोने व उसके संबंध में पूछताछ की तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाया. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि बाद में जब बस गंगाब्रिज थाने के पास पहुंची तो पुलिस ने आरोपित और बच्चे को बस से सुरक्षित निकाल लिया. फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. बुधवार की शाम इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.
मालूम हो कि बीते 22 अगस्त को सहदेई बुजुर्ग ओपी के पहाड़पुर तोई गांव में बच्चा चोरी के आरोप में आक्रोशित लोगों ने एक विक्षिप्त महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.दूसरी ओर इस मामले मे एएसपी मनीष कुमार व आलमगंज थाना प्रभारी सीपी गुप्ता ने बताया कि सराय हाजीपुर निवासी चंदन कुमार सिंह को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.बच्चे को परिजन के हवाले कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version