छात्रा से छेड़खानी व एसिड अटैक : वैशाली पहुंच आइजी ने घटना की ली जानकारी

हाजीपुर/वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर माली टोला में बीते बुधवार की सुबह छात्रा से छेड़खानी के विवाद में मारपीट व एसिड अटैक की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार यहां पहुंचे. उन्होंने दाउदनगर गांव में पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तथा घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 5:40 AM

हाजीपुर/वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर माली टोला में बीते बुधवार की सुबह छात्रा से छेड़खानी के विवाद में मारपीट व एसिड अटैक की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार यहां पहुंचे. उन्होंने दाउदनगर गांव में पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तथा घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.

आईजी ने पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया. मामले की जानकारी लेने के बाद आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. उनके साथ एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्ला, हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल, वैशाली थानाध्यक्ष मंजर आलम आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान एसपी ने बताया कि एसिड अटैक मामले में पीड़ित लोगों का बयान दर्ज किया गया है. एसिड अटैक में 13 लोग जख्मी हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने मारपीट व एसिड अटैक की घटना का कारण छात्रा से छेड़खानी की बात से साफतौर पर इन्कार किया है. कहा कि दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई थी.
मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है. वैशाली में आइजी के पहुंचने व दाउदनगर गांव का दौरा करने की सूचना पर गांव में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. पुलिस गांव के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहे पर पूरी तरह से मुस्तैद दिखी.

Next Article

Exit mobile version