हाजीपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सोमवार को वैशाली, दाउदनगर के एसिड पीड़ितों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के जेनरल वार्ड में इलाजरत पीड़ितों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और आगे मदद का भरोसा दिलाया.
Advertisement
एसिड अटैक पीड़ितों से मिल न्याय का भरोसा दिलाया
हाजीपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सोमवार को वैशाली, दाउदनगर के एसिड पीड़ितों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के जेनरल वार्ड में इलाजरत पीड़ितों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और आगे मदद का भरोसा दिलाया. प्रदेश अध्यक्ष के साथ कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, […]
प्रदेश अध्यक्ष के साथ कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, नागेंद्र कुमार विकल, उमेश राम, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय, संयोजक संजय कुमार मिश्रा, युवराज सुनील सिंह, अधिवक्ता मुकेश रंजन, राकेश कुमार यादव, संतोष कुमार मिश्रा, अशरफ इकबाल दाउदी, ओंकारनाथ सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. एसिड अटैक पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास करने का आश्वासन दिया.
पीड़ितों के हवाले से बताया गया कि घटना में शामिल दो अारोपितों के नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं किये गये हैं. इस मामले में पुलिस-प्रशासन गंभीरता से ले, अन्यथा राज्य व्यापी धरना-प्रदर्शन पार्टी आयोजित करेगी. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement