घाघरा नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा

हाजीपुर/देसरी : प्रखंड क्षेत्र के मधौल में एक युवक की मौत नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. मृतक सूरज कुमार(22)धर्मपुर रामराय निवासी विनोद राय का पुत्र था. यह घटना तब घटी जब सूरज अपने साथियों के साथ मधौल स्थित घघरा नहर में नहाने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. उसके अन्य साथी हल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 2:09 AM

हाजीपुर/देसरी : प्रखंड क्षेत्र के मधौल में एक युवक की मौत नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. मृतक सूरज कुमार(22)धर्मपुर रामराय निवासी विनोद राय का पुत्र था. यह घटना तब घटी जब सूरज अपने साथियों के साथ मधौल स्थित घघरा नहर में नहाने गया था. इसी दौरान वह डूब गया. उसके अन्य साथी हल्ला करने लगे. जिस पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. नहर में जाकर सभी उसे खोजने लगे.

काफी देर तक ग्रामीणों के खोजने के बाद भी जब युवक का शव नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने मछुआरों को बुलाया. शव को खोजने के लिए मछुआरे घंटों से मशक्कत कर रहे है, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिला है. घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों की सहायता की. इस दौरान नहर के दोनों तरफ सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गयी.
दो वर्ष पहले हुई थी युवक की शादी
मृतक सूरज का दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी. जैसे ही उसके डूबने की सूचना उसके घर पर मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. पूरे टोले में गमगीन माहौल हो गया. मृतक को अभी कोई बच्चा नहीं है. सूरज मजदूरी कर घर चलाता था. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता विनोद राय भी मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version