फेसबुक पर अपशब्द टिप्पणी मामले में विधायक प्रेमा चौधरी ने तीन लोगों पर दर्ज कराया मामला
पातेपुर / वैशाली : पातेपुर विधानसभा की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक प्रेमा चौधरी के फेसबुक पर अपशब्द टिप्पणी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. यह भी पढ़ें :नेताजी का शराब पीते वीडियो वायरल, कहा- मुझे फंसाने के लिए किया जा रहा वीडियो वायरल जानकारी के अनुसार, पातेपुर […]
पातेपुर / वैशाली : पातेपुर विधानसभा की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक प्रेमा चौधरी के फेसबुक पर अपशब्द टिप्पणी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें :नेताजी का शराब पीते वीडियो वायरल, कहा- मुझे फंसाने के लिए किया जा रहा वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार, पातेपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी लालदेव राय का पुत्र विकास कुमार ने विधायक के फेसबुक पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी भड़ास निकाली है. विधायक के निर्देश पर उनके कार्यकर्ता रामचंद्र चौधरी ने इस सिलसिले में पातेपुर पुलिस से शिकायत की है. इस संबंध में रामचंद्र चौधरी ने बताया है कि इमादपुर गांव में विधायक की देखरेख में एक मुर्गी फॉर्म संचालित है, जो सरकारी योजना के तहत चलायी जा रही है. इस फॉर्म में अंडा तैयार किया जाता है. इसी विवाद को लेकर गांव के एक युवक ने विधायक के फेसबुक पर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया है. इस संबंध में पातेपुर के थानाध्यक्ष कृष्णदेव खतैत्त ने बताया कि इमादपुर गांव के रहनेवाले विकास कुमार द्वारा विधायक के फेसबुक पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने की जानकारी मिली है. पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.