डीजी टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर 404 कार्टन विदेशी शराब की बरामद

देसरी : थाना क्षेत्र के खोकसा बुजुर्ग में सोमवार की रात डीजी टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर दो अलग-अलग जगहों से 404 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. डीजी टीम में सोनपुर के डीएसपी अंतनु दत्ता, सदर डीएसपी हाजीपुर राघव दयाल के नेतृत्व में सदर थाना हाजीपुर, औद्योगिक क्षेत्र थाना, राजापाकर, बिदुपुर, जंदाहा थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 5:18 AM

देसरी : थाना क्षेत्र के खोकसा बुजुर्ग में सोमवार की रात डीजी टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर दो अलग-अलग जगहों से 404 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. डीजी टीम में सोनपुर के डीएसपी अंतनु दत्ता, सदर डीएसपी हाजीपुर राघव दयाल के नेतृत्व में सदर थाना हाजीपुर, औद्योगिक क्षेत्र थाना, राजापाकर, बिदुपुर, जंदाहा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. शराब बरामद होने के बाद इसकी सूचना टीम ने देसरी पुलिस को दी.

डीजी टीम बीते सोमवार की रात साढ़े सात बजे खोकसा बुजुर्ग गांव में पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी की भनक पहले ही धंधेबाजों को लग चुकी थी, जिससे सभी पहले ही मौके से भाग निकले थे. पुलिस ने एक खंडहरनुमा घर एवं जंगल से गड्ढे में छुपाकर रखी गयी भारी मात्रा में शराब बरामद की. टीम सोमवारी की रात साढ़े 12 बजे तक खोकसा बुजुर्ग में छापेमारी करती रही. इस दौरान वैसे स्थान जहां शराब छुपायी जा सकती है, वैसे स्थानों की तलाशी ली गयी. कई पिकअप वैन से शराब को मंगलवार की सुबह तक थाने लायी गयी.
चार-पांच धंधेबाजों प्राथमिकी दर्ज : देसरी के खोकसा बुजुर्ग से डीजी टीम के द्वारा हरियाणा निर्मित इंपेरियल ब्ल्यू और डॉवल ब्ल्य कंपनियों की 404 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है.
750 एमएल के 117 कार्टन, 375 एमएल के 137, 180 एमएल के 141 कार्टन एवं अन्य नौ कार्टन में रखी कुल 11 हजार 808 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी गयी है. देसरी पुलिस ने चार-पांच धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
खोकसा से इससे पहले भी बरामद हुई थी शराब, पुलिस टीम पर हुआ था हमला
खोकसा बुजुर्ग एवं कल्याण से पहले भी शराब बरामद हो चुकी है. जिस खंडहरनुमा घर से शराब बरामद हुई है उसी घर से 18 दिसंबर, 2018 को छापेमारी कर 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी थी. इसको लेकर पुअनि शशिभूषण सिंह ने सन्नी कुमार और मंटू सिंह उर्फ बलवंत कुमार पर अपने घर के सामने उक्त खंडहरनुमा घर में भारी मात्रा में शराब बेचने के लिए रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
वहीं 31 दिसंबर को खोकसा कल्याण से राजकुमार के घर से 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तारी हुई थी. 18 सितंबर को खोकसा बुजुर्ग के अभिषेक सिंह के घर पर छापेमारी कर देसरी पुलिस ने 29 कार्टन विदेशी शराब बरामद की थी.
21 अक्तूबर 2017 को खोकसा कल्याण निवासी मनोज सिंह के दालान से 40 बोतल रॉयल स्टेक कंपनी की विदेशी शराब बरामद की गयी थी. दो जून, 2017 को देसरी पुलिस ने खोकसा कल्याण से एक जेनरल स्टोर दुकान से 16 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.
सामुदायिक भवन में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
वैशाली. थाना क्षेत्र के फतहपुर में सरकारी भवन में चल रहे विदेशी शराब के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. वैशाली पुलिस की छापेमारी के दौरान भागवतपुर पंचायत के फतेहपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जब्त की गयी हैं. बरामद शराब के कार्टन गले हुए होने के कारण सभी बोतल तितर-बितर हो गयी थी, जिससे गिनती करने एवं कई ब्रांडों को छांटने में कठिनाई हो रही है.
थानाध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि सभी को बोरे में रख कर थाने ले जाकर अलग-अलग किया जायेगा. वहीं सामुदायिक भवन की बगल में स्थित तालाब के किनारे बड़े पैमाने पर सड़े-गले सेब बिखरे पड़े हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सेब के ऊपर रखकर शराब लायी गयी है. स्थानीय मुखिया अनिल राय ने पुलिस पर मिलीभगत कर अवैध रूप से शराब का धंधा करने का आरोप लगाया है.
मुखिया का आरोप है इस इलाके में पुलिस की मिलीभगत से शराब का अवैध धंधा हो रहा है. इसकी सूचना देने वालों को ही केस में फंसा दिया जा रहा है. मंगलवार की सुबह सामुदायिक भवन में शराब होने की सूचना डीजीपी एवं एसपी को देने के बाद घटनास्थल पर वैशाली पुलिस पहुंची. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंजर आलम ने सभी आरोपितों को निराधार बताते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पहुंचे. सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर देखा तो वहां शराब थी.

Next Article

Exit mobile version