अवैध बालू के खनन को लेकर छापेमारी, चार लोग गिरफ्तार
हाजीपुर : बालू के अवैध को लेकर खनन विभाग द्वारा नगर थाना क्षेत्र के स्थित कई घाटों पर घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार बालू माफिया को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पकड़े गये लोगों में फेखन महतो, विरेंद्र महतो, शिव महतो और अखिलेश महतो को पकड़ा गया. सभी को गिरफ्तार कर […]
हाजीपुर : बालू के अवैध को लेकर खनन विभाग द्वारा नगर थाना क्षेत्र के स्थित कई घाटों पर घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार बालू माफिया को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पकड़े गये लोगों में फेखन महतो, विरेंद्र महतो, शिव महतो और अखिलेश महतो को पकड़ा गया.
सभी को गिरफ्तार कर नगर थाने लाया गया. खनन विभाग के पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सोमवार को खनन विभाग की टीम ने सुबह आठ बजे से दस बजे तक सघन छापेमारी की गयी.
इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के क्लब घाट, कोनहारा घाट कौशल्या घाट पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान चार नाविकों को नाव पर लदे बालू के साथ पकड़ा गया. इधर घाट पर टीम पहुंचते ही अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.