विशिष्ट कार्य के लिए चार रेल कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
हाजीपुर : सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने संरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले मंडल के कुल चार कर्मचारियों को ₹ एक एक हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. मंडल कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम पी के सिंहा, अपर […]
हाजीपुर : सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने संरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले मंडल के कुल चार कर्मचारियों को ₹ एक एक हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. मंडल कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम पी के सिंहा, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय ए के यादव, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह एवं अन्य सभी वरीय अधिकारी की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया.
दिनांक 22 अगस्त 2019 को सराय स्टेशन के पैनल रूम में रात्रि 1:15 पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने पर सराय स्टेशन मास्टर अश्विनी कुमार ,कांटा वाला सुजीत कुमार पासवान ,कांटा वाला राजू राम ने तुरंत करवाई कर आग पर काबू पा लिया और बड़ी घटना होने से बचाया था.
इसी प्रकार दिनांक 20 अगस्त को समपार फाटक संख्या 14 सी पर गाड़ी संख्या 14617 को हेक्सागोनल से ट्रेन ड्राइवर दिलीप कुमार राय ने बहादुरी के साथ तुरंत ब्रेक लगाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाया था.
सभी चारों कर्मचारियों को अपनी सूझबूझ तथा तत़्क्षण कारवाई के लिए पुरस्कृत किया गया . मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सजग कर्मचारी ही रेलवे की सुरक्षित परिचालन की सबसे बड़ी गारंटी है सोनपुर मंडल के करीब 10000 कर्मचारी दिन-रात एक कर के प्रतिकूल मौसम में भी रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील हैं . रेल कर्मचारियों का समर्पण काबिले तारीफ है.