हाजीपुर (वैशाली) : हुआ थाने की सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के टारा चौक के पास बच्चा चोरी के शक में वृद्ध महिला की लोगों ने पिटाई कर दी़ महिला का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है़ इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव है.
बुधवार की देर रात सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के टारा चौक के पास बच्चाचोर के शक में 80 वर्षीया पार्वती देवी की कुछ लोगों ने पिटायी कर दी. मौके पर जुटे कुछ लोगों के विरोध करने पर महिला की जान बची. वहीं, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.