व्यवसायियों का सड़क पर प्रदर्शन
पुलिस टीम लगातार गांव में गश्त लगा रही है. लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के सूर्याना मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी व उसके पुत्र को गोली मारकर आभूषण व बाइक लूटने के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने जमकर प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने तीनपुलवा चौक के […]
पुलिस टीम लगातार गांव में गश्त लगा रही है.
लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के सूर्याना मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी व उसके पुत्र को गोली मारकर आभूषण व बाइक लूटने के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने जमकर प्रदर्शन किया. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने तीनपुलवा चौक के समीप वैशाली-लालगंज-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया.
आक्रोशित व्यवसायी अपराधियों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम व प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित व्यवसायियों को समझा कर शांत कराया.
मालूम हो कि सोमवार की देर शाम सूर्याना मंदिर के समीप सलाहपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी उमाशंकर साह व उनके पुत्र प्रकाश साह के पैर में गोली मारकर अपराधियों ने उनकी बाइक व पांच लाख रुपये के आभूषण लिये थे. यह घटना तब घटी थी जब वे अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने मंगलवार की सुबह सड़क पर टायर जला कर तीनपुलवा चौक के समीप वैशाली-लालगंज-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे लालगंज के थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये आभूषण की बरामदगी का आश्वासन दिया.
लालगंज तीनपुलवा चौक के समीप किया हंगामा
स्वर्ण व्यवसायी व उसके पुत्र को गोली मारकर अपराधियों ने लूटे थे आभूषण व बाइक
व्यवसायी की बाइक बरामद, एक हिरासत में
लालगंज में स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र से लूटी गयी बाइक को मंगलवार की सुबह बेलसर ओपी के जारंग रामपुर गांव से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बेलसर ओपी के जारंग रामपुर गांव में सड़क किनारे लावारिस अवस्था में खड़ी बाइक की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. बरामद बाइक स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र प्रकाश कुमार की बतायी गयी है. लालगंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि लूटी गयी बाइक बरामद कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गये आभूषण की बरामदगी के लिए पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.