ननिहाल में रह रही बच्ची की नहर में डूबने से मौत, शव हुआ बरामद

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की चकफैज पंचायत के बलिया गांव में करघटी पुल के समीप पैर फिसलने से नहर में डूबने से छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका सोनाक्षी कुमारी यहां नाना के पास रहती थी. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 6:09 AM

सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की चकफैज पंचायत के बलिया गांव में करघटी पुल के समीप पैर फिसलने से नहर में डूबने से छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका सोनाक्षी कुमारी यहां नाना के पास रहती थी. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, संजय सहनी की पुत्री सोनाक्षी कुमारी मंगलवार को करघटी पुल के समीप नहर में पैर धोने गयी थी. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गयी. यह देख वहां पहले से मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली़
काफी मशक्कत के बाद नहर से निकाला गया शव
बच्ची के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसकी सूचना मिलते ही सहदेई ओपी की पुलिस, मुखिया सुभाष कुमार सिंह एवं सरपंच रामअवतार पासवान आदि मौके पर पहुंच गये. इस घटना के बाद बच्ची की मां अनुठीया देवी, मामी गीता देवी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी मातम पसरा हुआ है. इस मामले में सीओ सोहन राम ने बताया कि पीड़ित परिजन को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version